Punjab  : पंजाब में एक और किसान की मौत, परिवार का हाल बेहाल

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 08:00 PM (IST)

लोंगोवाल : पंजाब में एक और किसान की मौत होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि नजदीकी गांव शाहपुर कला निवासी कपूर खान द्वारा कर्ज के दबाव में आत्महत्या कर ली है। इस संबंध में लक्खी सरपंच, पंचायत सदस्य संदीप सिंह और बीरबल सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी जो कुछ वर्षो से कैंसर से पीड़ित थीं, उनकी पिछले महीने मृत्यु हो गई और परिवार में 2 बच्चे हैं, एक लड़का और एक लड़की जबकि लड़की नाबालिग है।

उन्होंने बताया कि साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले सौंन खा कर्ज से परेशान थे और उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उन्होंने कहा कि पूरे गांव और पंचायत ने सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। इस संबंध में चीमा थाने की पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News