Punjab : अगर आप भी बना रहे हैं New Year या  Christmas पर घूमने का प्लान, तो जानें यह टूर Package

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 05:58 PM (IST)

पंजाब डैस्क : अगर आप भी नए साल के आगमन या क्रिसमस के मौके पर घूमने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए आई.आर.टी.सी. ने एक टूर पैकेज लांच किया है। दरअसल आई.आर.टी.सी. 23 दिसंबर से एक टूर पैकेज लेकर आ रहा है, जोकि आपको हैदराबाद की सैर कराएगा। यह टूर 5 रात और 6 दिन का होगा। यह ट्रिप भुवनेश्वर से शुरू होगा। इसलिए यदि आप दोस्तों और परिजनों के साथ घूमने का प्लान कर रहे हैं या अगर आपका भी कहीं घूमने का प्लान है तो आप साउथ की खूबसूरत जगहों पर घूमने का मन बना सकते हैं। इसके लिए आपको IRCTC का टूर पैकेज बुक करना होगा, जिसमें रहने-खाने-घूमने के साथ साथ कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं।

इस पैकेज में आपको हैदराबाद के गोल्कोंडा फोर्ट , रामोजी फिल्म सिटी,  सलारगंज म्यूजियम, चारमीनार, मक्का मस्जिद, बिरला मंदिर घूमने का मौका मिलेगा। इस पैकेज में अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 30,400 रुपये लगेंगे। अगर आप डबल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 24,110 रुपये लगेंगे। अगर आप ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 23,060 रुपये लगेंगे। वहीं, अगर इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो आपको उसके लिए 18,870 रुपया खर्चा आएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News