Punjab : शहर की प्रमुख Market में लगी भीषण आग, मौके पर मची भगदड़
punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 07:44 PM (IST)

लुधियाना : शहर की प्रमुख मार्कीट में आग लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि शहर की मीना बाजार स्थित एक दुकान में अचानक भीषण आग लगने से भगदड़ मच गई। आग इतनी भयानक रूप से फैल गई कि चारों तरफ धुआं ही धुआं छा गया। घटना दौरान कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है, लेकिन आग लगने से दुकानदार का काफी सामान जल कर राख हो गया है।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोगों को काबू पाना मुश्किल हो रहा था, जिसके बाद घटना की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई है। फिलहाल लोग खुद ही आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।