पंजाब में बड़ा धमाका, बिजली के तारों में फंसा ट्रक, मिनटों में मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 07:24 PM (IST)

जालंधर : जालंधर के पॉश इलाके में बड़ा हादसा होने की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक, कालिया कॉलोनी में एक ओवरलोड ट्रक मोहल्ले से गुजरते समय हाई वोल्टेज बिजली की तारों की चपेट में आ गया, जिससे विस्फोट के बाद बिजली का खंभा गिर गया। जब यह दुर्घटना हुई, उस समय करीब 6 बच्चे गली से आ रहे थे और ट्रक के पीछे से एक स्कूटर पर पुरुष और महिला स्कूटर पर आ रहे थे।

PunjabKesari

गनीमत रही इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन जब ओवरलोड ट्रक अपने साथ बिजली के खंभे और तारें ले जाते हुए आगे बढ़ा तो इलाके में बड़ा विस्फोट हुआ, जिसके बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर इकट्ठे हो गए। हालांकि, दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया।

PunjabKesari

यह पूरी घटना कॉलोनी में एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें छोटे-छोटे बच्चे सड़क पर घूमते नजर आ रहे हैं। बच्चे बिजली के खंभे से अभी 10 कदम ही दूर पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बिजली के तारों को टक्कर मार दी। इस दौरान बच्चे इधर-उधर भागने लगे और इलाके में हड़कंप मच गया। उसी समय पीछे से आ रहे स्कूटी सवार महिला ने किसी तरह ब्रेक लगाकर अपनी जान बचाई। मामले की जांच के लिए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पावरकॉम नुकसान का आकलन कर रहा है, जिसके बाद उक्त नुकसान की भरपाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News