Punjab: 15 अगस्त का कार्यक्रम जारी, जानें कौन कहां लहराएगा तिरंगा

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 07:01 PM (IST)

पंजाब डेस्क : स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) हर साल की तरह इस बार भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। पंजाब सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यभर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा जारी कर दी है। इस बार राज्य स्तरीय मुख्य समारोह फरीदकोट में आयोजित किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री भगवंत मान राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे।

सरकार की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां फिरोजपुर में और डिप्टी स्पीकर जय किशन रोड़ी फाजिल्का में तिरंगा फहराएंगे। हर जिले में अलग-अलग मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को ध्वजारोहण की जिम्मेदारी दी गई है। समारोहों में देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और पुलिस परेड जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

PunjabKesari'

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News