Punjab : इस हाईवे की तरफ जाने वाले सावधान! लगा 2 किलोमीटर लंबा जाम, यात्री परेशान

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 08:55 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : नेशनल हाईवे पर स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा पर आज भारी ट्रैफिक जाम लगने के कारण 2 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कटारे लग गई, जिसके कारण वाहन चालकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जालंधर से लुधियाना की तरफ जाने वाले हाईवे पर टोल प्लाजा से लेकर फिल्लौर तक करीब 2 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। वाहन चालक आगे बढ़ने के लिए रेंग-रेंग कर चलते दिखाई दिए परंतु ट्रैफिक जाम खुलने का नाम नहीं ले रहा था। टोल प्लाजा पर वाहनों से टोल वसूल करने में आ रही देरी के कारण ट्रैफिक जाम बढ़ता-बढ़ता 2 किलोमीटर तक पहुंच गया परंतु टोल प्लाजा पर किसी भी अधिकारी द्वारा ट्रैफिक जाम को खुलवाने के लिए कोई भी ध्यान नहीं दिया गया। 

गौरतलब है कि लाडोवाल टोल प्लाजा पर जिस जगह पर वाहनों से टोल वसूला जाता है, वहां पर ज्यादातर कई वाहनों के फास्ट टैग कई बार काम नहीं करते हैं जिसके कारण टोल वसूल करने में काफी समय लग जाता है और इसी के चलते टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। आज लाडोवाल टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को इस समस्या के कारण भारी मुश्कलें उठानी पड़ी।

क्या कहते हैं टोल मैनेजर 

जब इस मामले संबंधी लाडोवाल टोल प्लाजा की मैनेजर दीपेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसमें टोल प्लाजा की कोई गलती नहीं है क्योंकि जो वाहन चालक टोल पर पर्ची कटवाने के लिए आगे आते हैं, जब वह टोल खिड़की पर पहुंचते हैं तो उनके फास्ट टैग में कई बार बैलेंस नहीं होता है। कई बार वाहन चालकों द्वारा  फास्ट टैग को शीशे पर चिपकाए नहीं होता है। उन्होंने बताया कि जब टोल कर्मचारी उनसे टोल वसूल करने के लिए कहते हैं तो कई वाहन चालक टोल कर्मचारियों के साथ बहसबाजी करने लग जाते हैं जिसके चलते कई बार टोल लाइन में जाम लग जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News