पंजाब में बुल्डोजर एक्शन बरकरार : 2 और नशे के सौदागरों के मकान ध्वस्त
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 06:39 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी) : पंजाब में चल रहे "युद्ध नशे के खिलाफ" अभियान के तहत जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए संगरूर के राम नगर बस्ती में नशा तस्करों द्वारा बनाए गए दो अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इस अभियान का नेतृत्व एसएसपी सरताज सिंह चहल और एसडीएम चरणजोत सिंह वालिया ने किया। इस दौरान एसपी नवरीत सिंह विरक, डीएसपी सुखदेव सिंह, तहसीलदार विश्वजीत सिंह, सहायक टाउन प्लानर सुशील कुमार और नायब तहसीलदार बलजींदर सिंह भी मौजूद रहे।
वहीं एसएसपी सरताज सिंह चहल ने कहा कि नशा तस्करों का पूरी तरह सफाया करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा चलाया गया यह अभियान जिला संगरूर में तेजी से लागू किया जा रहा है। यह दूसरी बार है जब अवैध रूप से बनाई गई इमारतों को ढहाया गया है। उन्होंने नशे का धंधा करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे अपने अवैध काम बंद नहीं करते, तो उनका भी हाल इन्हीं नशा तस्करों की तरह होगा।