Punjab: 3 IAS अधिकारियों के तबादले, संभालेंगे यह अहम जिम्मेदारियां
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 07:19 PM (IST)
पंजाब डैस्क : पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियां की हैं। सरकार ने कृषि और किसान कल्याण, बिजली विभाग तथा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में नए प्रभारी अधिकारियों की तैनाती की है।
आईएएस अजोए कुमार सिन्हा को कार्मिक विभाग (Personnel Department) का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अर्शदीप सिंह थिंद को कृषि और किसान कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, उन्हें बागवानी और मिट्टी एवं जल संरक्षण विभाग का अतिरिक्त सचिव भी बनाया गया है।
इसी तरह आईएएस बसंत गर्ग को बिजली विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। आईएएस संजय अग्रवाल को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है।

