Punjab : टायर फटते ही पुल से नीचे जा गिरी कार! बी.एस.एफ. जवान घायल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 11:07 PM (IST)

गोराया  (मुनीश): गुरदासपुर से दिल्ली जा रही एक कार टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। कार में सवार बी.एस.एफ. जवान घायल हो गया है, जबकि उसकी पत्नी ठीक है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा फोर्स के ए.एस.आई. सरबजीत सिंह ने बताया कि गाड़ी गुरदासपुर बी.एस.एफ. बटालियन में तैनात बजरंग सहाय चला रहे थे। वह गुरदासपुर से दिल्ली जा रहे थे। जब वे गोराया पुल पर चढ़ने लगे तो कार का टायर फट गया और कार हाईवे पर लगी लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए पलटी खाकर पुल से नीचे गिर गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार का चालक बजरंग सहाय घायल हो गया है।

वहीं यहां मानवता उस समय देखने को मिली जब गोराया के भाई मति दास स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्रिंसीपल अपने ड्राइवर के साथ उनकी कार के पीछे आ रहे थे, जिन्होंने घायल व्यक्ति को तुरंत अपनी गाड़ी में बैठाकर अस्पताल पहुंचा दिया। हादसे के बाद गोराया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News