Punjab : बहाने से बुलाकर युवक पर हमला, रंजिश में की फायरिंग – तीन पर केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 08:05 PM (IST)

राहों (प्रभाकर) : बुधवार दोपहर डेढ़ बजे खबर मिली थी कि गांव कंग में एक व्यक्ति को गाड़ी देखने के बहाने बुलाकर उसके साथ मारपीट करने व गोली चलाने वाले तीन व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया गया है। 

राहों थाने के इंस्पेक्टर नीरज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पेन (विदेश) से आए हरदीप सिंह (35) पुत्र मक्खन सिंह निवासी धर्मकोट ने पुलिस के पास बयान दर्ज करवाया कि उसकी शादी गांव सिंबल मजारा निवासी मनप्रीत कौर पुत्री सुरिंदर पाल सिंह के साथ हुई थी। लेकिन आपसी झगड़ों के चलते उनका पंचायती तलाक हो गया, जिसका केस नवांशहर कोर्ट में चल रहा है। उसने बताया कि उसके पास एक कार है जिसे वह बेचना चाहता था तथा उसे बाहर से फोन आया कि वह अपनी कार गांव कंग में लाकर मुझे दिखा जाये। जैसे ही वह गांव कंग पहुंचा तो वहां पर आए मोटरसाइकिल सवारों ने लाठी-डंडों व पत्थरों से पीटना शुरू कर दिया व दो लोगों के पास रिवॉल्वर भी थी, जिसमें से  एक ने हवा में फायरिंग किया। वे जान से मारने की नीयत से आए थे और इस दौरान उसे  काफी चोटें आई थीं। उसका कहना है कि उसका साला रंजिश रखता था, वह अपने साथियों को साथ लेकर आया था। इंस्पेक्टर नीरज चौधरी ने बताया कि हरदीप सिंह के बयानों पर एएसएस सुरिंदर पाल ने गुरप्रीत सिंह पुत्र सुरिंदर पाल निवासी सिंबल मजारा व अमन उर्फ अमनी पुत्र लाडी निवासी भंजल कलां तथा बिंदी निवासी भंजल कलां के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है । उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News