पंजाब में AAP की सरकार बनते ही अंदरुनी कलह, चर्चा में आए ये 3 नाम
punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2022 - 01:47 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में बंपर जीत हासिल करके सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार के 10 मंत्रियों ने आज शपथ ग्रहण की। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने शपथ ग्रहण समारोह में मंत्रियों को शपथ दिलाई। वहीं पंजाब में आप की सरकार बनते ही अंदरुनी कलह की बातें बाहर आनी शुरू हो गई है। अब चर्चा शुरू हो गई है कि आप मंत्रिमंडल में से बड़े चेहरों को पद क्यों नहीं दिया गया, जिसमें अमन अरोड़ा, सर्वजीत कौर माणुके और बलजिंदर कौर का नाम सामने आ रहा है।
पार्टी सूत्रों अनुसार हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में टिकट वितरण में देरी के कारण तीनों विधायक पार्टी छोड़ने की तैयारी में थे। हालांकि तीनों ने इस बात से इंकार करते हुए कहा था कि उन्होंने पार्टी स्तर पर भी कभी ऐसी बात नहीं की। वहीं अमन अरोड़ा ने मंत्री पद न मिलने के कारण कहा कि शायद मेरे में ही कोई कमी रह गई हो, जिस कारण मुझे पद नहीं मिला । उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का छोटा सा वर्कर हूं और पार्टी जहां ड्यूटी लगाएगी वहां काम करूंगा। जब प्रो. बलजिंदर कौर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हाईकमान का जो भी फैसला है, वह हमें मंजूर है। आपको बता दें कि मान के इन 10 मंत्रियों में हरपाल सिंह चीमा, हरभजन सिंह, डॉ विजय सिंगला, लाल चंद, गुरमीत सिंह मीत हेयर, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रह्म शंकर जिम्पा, हरजोत सिंह बैंस और डॉ बलजीत कौर का नाम शामिल है।