Punjab : बाढ़ पीड़ितों के लिए 'आप' विधायक का बड़ा ऐलान, जानें क्या कहा
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 08:53 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : बाढ़ग्रस्त लोगों के लिए लुधियाना से 'आप' विधायक का बड़ा ऐलान सामने आया है। बताया जा रहा है कि लुधियाना से आम आदमी पार्टी के विधायक मदन लाल बग्गा ने अपनी एक महीने की सैलरी पंजाब सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए शुरू किए गए रिलीफ फंड में देने का फैसला किया है। बग्गा ने अपनी एक महीने की तनख्वाह राहत फंड के रूप में देने का ऐलान किया है, जोकि एक बेहतरीन पहल है।
वहीं विधायक बग्गा का कहना है कि पंजाब में कुदरती आफत के रूप में आई बाढ़ ने काफी नुक्सान किया है और बड़े स्तर पर पंजाब सरकार, समाज सेवी संस्थाएं पीड़ितों की मदद करने में जुटे हैं। वहीं हम सबका फर्ज बनता है कि हम इसमें ज्यादा से ज्यादा सहयोग दें। इसी के चलते मैं बतौर विधायक जो तनखाह मुझे पंजाब सरकार से मिलती है, राहत फंड में देने का फैसला किया है।