Punjab: इस थाने के SHO पर बड़ा Action, किया Suspend, जानें मामला
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 06:14 PM (IST)

पटियाला : पटियाला में SHO के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि थाना भादसों के एस.एच.ओ. जसप्रीत सिंह को पब्लिक डीलिंग सही न होने के चलते सस्पैंड कर दिया गया है। जानकारी अऩुसार थाना भादसों के एस.एच.ओ. जसप्रीत सिंह को एस.एस.पी. वरुण शर्मा ने सस्पैंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त एस.एच.ओ. को लेकर कई तरह की शिकायतें एस.एस.पी. को मिली थीं, जिसके बाद तुरन्त एक्शन लेते उन्हें सस्पैंड कर दिया गया है। हालांकि इस मामले में किसी अधिकारी को कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इतना जरूर है कि उक्त एस.एच.ओ. के सस्पैंशन आर्डर जारी हुए हैं।
बता दें कि पंजाब सरकार की तरफ से पुलिस अधिकारियों को पब्लिक डीलिंग सही करने के पहले ही निर्देश जारी किए गए हैं तथा कहा गया है कि लोगों को थाने में सही तरह से व्यवहार किया जाए और उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। लेकिन इन आदेशों का पालन करने में उक्त एस.एच.ओ. नाकाम रहे जिसके चलते उन पर उक्त एक्शन लिया गया है।