पंजाब में दर्दनाक हादसा, एक झटके में उजड़ गए 2 परिवार, देखें तस्वीरें
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 01:36 PM (IST)
पंजाब डेस्कः अमृतसर-पठानकोट रोड पर वेरका बाईपास पर आज तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में धान की ट्रॉली और इनोवा कार के दोनों ड्राइवरों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ट्रॉली और इनोवा कार की जबरदस्त टक्कर होने से दोनों ड्राईवरों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में हलका मजीठा के पूर्व चेयरमैन प्रगट सिंह चौगावां का नौजवान बेटा मनजिंदर प्रिंस अपनी इनोवा कार से अमृतसर से किसी रिश्तेदार को मिलकर आ रहा था। इस दौरान उनकी इनोवा कार ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई, जिस कारण दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रैक्टर चालक की पहचान सरवण सिंह निवासी अमृतसर के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी मिलने पर थाना वेरका की पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर कार्रवाई की जा रही है।