पंजाब में भीषण हादसा! दर्दनाक मंजर देखने वालों के खड़े हुए रोंगटे

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 11:21 AM (IST)

फाजिल्का (सुनील नागपाल): यहां बाहमणी वाला रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दौरान 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, गांव धरांगवाला से एक परिवार कार में सवार होकर दवाई लेने के लिए जलालाबाद जा रहा था। रास्ते में बाहमणी वाला रोड पर एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित हो गई।

हादसा इतना भयानक था कि कार पहले खंभे से टकराई और खंभा टूट गया। इसके बाद कार पेड़ से टकराकर पलट गई। यह भीषण हादसा देखकर मौके पर मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। बताया जा रहा है कि कार में 3 लोग सवार थे, जिनमें से 2 की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। घायलों को बठिंडा के अस्पताल में रेफर किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News