Punjab : ओवरटेक करते समय घटा हादसा, 1 युवक की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 07:54 PM (IST)

गुरदासपुर : गुरदासपुर के बब्बेहाली पावर स्टेशन के पास रोड रोलर को ओवरटेक करते समय दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क सुरक्षा बल ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान अभिषेक ( 25 ) पुत्र बूटा राम निवासी तिबड़ गांव के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचे सड़क सुरक्षा बल के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि बब्बेहाली पावर स्टेशन के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई है, जिससे एक युवक की मौत हो गई है।

मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल को सड़क के किनारे किया गया और यातायात बहाल किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News