Action में Punjab Police, घर-घर की जा रही छापेमारी, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 01:35 PM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): पुलिस महानिदेशक पंजाब  के दिशा-निर्देशों पर जिला पुलिस गुरदासपुर ने आज नशा तस्करों के घरों पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा भारी पुलिस बल शामिल था।

PunjabKesari

इस संबंध में बात करते हुए एसएसपी दयामा हरीश कुमार ने कहा कि पुलिस महानिदेशक पंजाब के निर्देश पर आज नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है, ताकि पंजाब नशा मुक्त हो सके। उन्होंने कहा कि आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नशीले पदार्थ तस्करों की पहचान कर उनके घरों पर छापेमारी की गइ। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस नशे की लत को खत्म करने के लिए लगातार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों से रिहा कर रही है। इसके अलावा पंजाब सरकार के आदेश पर नशा तस्करों की संपत्तियां भी सील की जा रही हैं।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि लोगों से अपील है कि नशे के सौदागरों के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें और सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर लोग जिले से नशे को खत्म करने में पुलिस का साथ देंगे तभी नशे को खत्म किया जा सकता है और इन नशा तस्करों पर काबू पाया जा सकता है। इसलिए लोगों को नशा तस्करों संबंधी प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। लोगों के सहयोग के बिना पुलिस कुछ नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि काफी हद तक पुलिस नशे को खत्म करने में सफल रही है, लेकिन फिर भी अगर कोई नशा तस्कर नशे की सप्लाई करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News