Punjab : घनी धुंध के चलते निजी बस की स्कूली बस से टक्कर, बाल-बाल बच्चे

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 07:09 PM (IST)

बटाला (साहिल): आज सुबह बटाला के निकटवर्ती गांव मिर्जाजान में पड़ी घनी धुंध के चलते दो बसों की टक्कर में एक स्कूल बस चालक समेत दो लोग घायल हो गए।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह एक निजी कंपनी की बस यात्रियों को लेकर अकरपुरा गांव जा रही थी, जब यह बस बटाला-डेरा बाबा नानक मार्ग पर स्थित मिर्जाजान गांव के पास पहुंची तो सुबह के पड़ी गहरी धुंध के चलते सामने से आ रही एक स्कूल बस से उक्त बस की टक्कर हो गई, जिसके फलस्वरूप विजय कुमार पुत्र रुलदू राम निवासी अकरपुरा की दोनों टांगें टूट जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और जिसे बटाला के एक निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया है। जबकि निजी बस में सवार यात्रियों में से एक व्यक्ति इमरान भट्ट पुत्र गुलाब अहमद निवासी कश्मीर हॉल निवासी मुर्गी मोहल्ला बटाला घायल हो गया। वह गांवों में कपड़े बेचने का काम करता है और उसे इलाज के लिए बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं स्कूल बस में सवार बच्चे बाल-बाल बच गए।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन के एएसआई दिलबाग सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेकर स्कूल बस चालक विजय कुमार का बयान दर्ज करने के बाद बनती कानूनी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News