Punjab: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कॉलेज अध्यक्ष पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 06:54 PM (IST)

सुनाम (बांसल): सुनाम पुलिस ने हाल ही में पटियाला रोड स्थित महाराजा पैलेस के पास हुई गोलीबारी और तेजधार हथियारों से हमले के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सात में से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शेष एक आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डीएसपी सरदार हरविंदर सिंह खैहरा और थाना प्रमुख प्रतीक जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि 8-9 अगस्त की रात पटियाला रोड पर महाराजा पैलेस के सामने दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद और पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने जांच के बाद यादविंदर सिंह उर्फ़ यादू, जो लखमीरवाला निवासी और एसयूएस कॉलेज के अध्यक्ष हैं, पर हमला करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यादविंदर सिंह की कार के पास गोली चलाई गई थी और तेजधार हथियारों से हमला किया गया था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्तौल, जिंदा कारतूस, लोहे की रॉड, लकड़ी का बेसबॉल बैट, गंडासा और वारदात में इस्तेमाल की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी गुरिंदर सिंह के खिलाफ पहले से ही पांच मामले दर्ज हैं। बाकी बचे आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here