Punjab : लड़की से छेड़छाड़ मामले में रोडवेज विभाग के 2 सब इंस्पैक्टर के खिलाफ Action
punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2024 - 06:54 PM (IST)
लुधियाना (तरुण) : करीब सवा 5 महने पहले बस स्टैंड पर स्थित काऊंटर के पास घूम रही एक अज्ञात लड़की के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने के आरोप में रोडवेज विभाग के 2 सब इंस्पैटर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। दरअसल पब्लिक के बीच लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ व मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल के आदेश पर थाना डिवीज नंबर 5 की पुलिस ने रोडवेज विभाग के सब इंस्पैक्टर अमनदीप सिंह व जगविन्द्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जांच अधिकारी बस स्टैंड चौंकी इंचार्ज अमरजीत सिंह ने बताया कि 23 मार्च 2024 को लड़की बस स्टैंड के काऊंटर के पास घूम रही थी, जिसके साथ रोडवेज विभाग के सब इंस्पैक्टर अमनदीप सिंह व सब इंस्पैक्टर जगविन्द्र सिंह ने मारपीट की। इस दौरान लड़की की टी शर्ट फट गई, जिसकी पब्लिक की ओर से वीडियो बना कर वायरल कर दिया गया।
जांच अधिकारी ने बताया कि बीते दिनों में रोडवेज विभाग चंडीगढ़ की ओर से इसकी जांच की जा रही थी। जिनकी जांच पूरी होने के बाद पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल को रिर्पोट भेजी गई। कमिश्नर साहब के आदेश पर रोडवेज विभाग के दोनों सब इंस्पैक्टर के खिलाफ फिलहाल पुलिस ने मारपीट व ड़ेछछाड़ का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।