Punjab: इस इलाके में प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान, सीवरेज के गंदे पानी में खड़े होकर नगर वासी कर रहे प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 04:36 PM (IST)

पंजाब डेस्क: आजकल बरसात का मौसम चल रहा है, जिसका मतलब है कि जोरों शोरों से बारिश और बीमारियां भी उतनी ही लगेंगी। इसी के चलते पंजाब के जालंधर से सीवरेज बंद पड़ने की एक खबर सामने आई है। बता दें कि नार्थ हलके के अंदर पड़ते वार्ड नंबर 3 के पास डॉ. अम्बेडकर भवन के साथ गली गदाईपुर में कुछ दस दिनों से सीवरेज बंद पड़ा हुआ है। 

जानकारी के अनुसार सीवरेज के बंद पड़ने से नगर वासियों ने इसके विरोध के लिए सीवरेज के पानी में खड़े होकर नारेबाजी शुरू की है। उनका कहना है कि पूरी जगह पर सीवरेज का गंदा पानी बदबू मार रहा है, जिसकी वजह से काफी मच्छर पनप रहे हैं और बीमारियां के फैलने का बहुत डर है। फिर भी प्रशासन इसमें कुछ नहीं कर रहा है। उन्होंने आगे बताया कि कई बार प्रशासन को गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई असर नहीं होता है। उन्होंने कई बार फोन कर समस्या बताई लेकिन वह कहते हैं कि समस्या का हल निकाला जाएगा, लेकिन समस्या वैसे की वैसे ही रहती है।

लोगों ने कहा कि प्रशासन किसी बीमारी का इंतजार कर रहा है, उसके बाद ही कुछ करेगा। नगर वासियों ने कहा कि अगर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो वह प्रदर्शन को और ज्यादा तेज करेंगे। बता दें कि पार्षद रवि सैनी ने कहा है कि उनके ध्यान में ये समस्या है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से मोटर खराब थी, जिसे ठीक कर लिया जाएगा और कल तक सीवरेज के गंदे पानी का भी हल कर लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News