पंजाब के 140 वकीलों का हैरान करता सच, खबर पढ़कर चक्करों में पड़ जाएंगे आप

punjabkesari.in Friday, Aug 12, 2022 - 03:40 PM (IST)

लुधियानाः पंजाब के 140 वकीलों को लेकर हैरान करती खबर सामने आई है। दरअसल, पंजाब में फर्जी डिग्रियों और लाइसेंस पर वकालत करने वाले 140 वकीलों का पर्दाफाश हुआ है। 

दरअसल, यह मामला लुधियाना का सामने आया है, जहां 140 ऐसे वकील शामिल है जो लोगों के केस के लिए कोर्ट में पेश हो रहे हैं पर उनके पास डिग्री नहीं हैं या फिर फर्जी डिग्रियां हैं। इतना ही नही वे लोग बार कौंसिल द्वारा किसी और के नाम जारी डिग्रियों और लाइसेंस पर वकालत करते आ रहे थे। एक वकील ने तो किसी और वकील के लाइंसेंस पर लुधियाना बार एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव मेंबर के लिए चुनाव भी लड़ा, इसके प्रचार के लिए पैंफ्लेट भी छपवाए और वह चुनाव जीत भी गया। 

बताया जा रहा है कि बार कौंसिल की आनुशासनिक कमेटी द्वारा इन 140 मुन्नाभाई एडवोकेटस की पहचान करके इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए लुधियाना कमिश्नर से संबंधित जांच रिपोर्ट और वकीलों के नाम भेज दिए है। वहीं इनके खिलाफ केस दर्ज होने लगभग तय है। इसके अलावा बार कौसिंल ने तुरंत प्रभाव से इन वकीलों के अदालतों में पेश होने पर रोक लगा दी है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News