Punjab : Akali Dal को झटका, सरपंच सहित ये नेता 'आप' में शामिल
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 10:39 PM (IST)

भगता भाई (परवीन): शिरोमणि अकाली दल को उस समय बड़ा राजनीतिक झटका लगा, जब पार्टी के मौजूदा सरपंच और मुख्य प्रवक्ता अजेब सिंह हमीरगढ़ ने अपने साथियों सहित अकाली दल को अलविदा कह दिया और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
'आप' में शामिल होने वालों में कांग्रेस पार्टी के राम सिंह पंच, पंच जसविंदर कौर, पंच मंजीत कौर, अकाली दल के पूर्व सदस्य और डेलीगेट यूथ मीत प्रधान राजा सिंह सिद्धू के नाम भी शामिल हैं। विधायक बलकार सिंह सिद्धू ने नए शामिल हुए नेताओं का आम आदमी पार्टी में तहे दिल से स्वागत करते हुए कहा कि अकाली दल ने पूरी तरह से लोगों का भरोसा खो दिया है। सिद्धू ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार शानदार काम कर रही है और लोगों के दिल जीत रही है। उन्होंने कहा कि हलके में करोड़ों रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं, गांवों के खेल मैदानों के लिए अनुदान जारी हो रहे हैं, गांवों के टेलों तक नहरी पानी पहुंचाया जा रहा है, अनुसूचित जातियों के कर्ज माफ किए जा रहे हैं, लोगों को 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है और स्वास्थ्य व शिक्षा क्षेत्र में बड़े सुधार किए जा रहे हैं। यही कारण है कि पारंपरिक पार्टियों के नेता भी अब आम आदमी पार्टी की नीयत और नीति से प्रभावित होकर हमारे परिवार का हिस्सा बन रहे हैं।
इस मौके पर बठिंडा इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन जतिंदर सिंह भल्ला ने कहा कि आम आदमी पार्टी की साफ-सुथरी राजनीति और जनहितैषी नीतियों के कारण गांव से लेकर शहरी इलाकों तक लोग बागो-बाग हैं और आप से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अकाली दल और कांग्रेस जैसी पुरानी पार्टियां केवल वादे करती रहीं, लेकिन आप सरकार ने लोगों से किए वादे पूरे करके दिखाए हैं। इस मौके चेयरमैन बयांत सिंह मार्केट कमेटी भगता, पूर्व चेयरमैन गुरप्रीत सिंह ब्लॉक समिति भगता, मनमोहन गर्ग ब्लॉक प्रधान, बलबीर सिंह, सुखमंदर सिंह, नैब सिंह, मख्खन सिंह, मंजीत कौर, मोहन लाल कांगड़, जसबीर सिंह समेत आम आदमी पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।