पंजाब में Alert! प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को दी ये खास चेतावनी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 08:02 AM (IST)

पंजाब डेस्क: भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड द्वारा तलवाड़ा के पौंग डैम में पानी की लगातार हो रही बढ़ौतरी को देखते हुए डैम से सोमवार शाम करीब 4 बजे स्पिलवे के सभी 6 गेटों को उठाकर उनमें से 13,898 क्यूसिक तथा पावर हाऊस द्वारा 18142 क्यूसिक यानी कुल 32040 क्यूसिक पानी को 52 गेट शाह नहर बैराज में छोड़ा गया।
आज प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें उन्होंने ब्यास दरिया के किनारे अस्थाई निवासियों को दरिया से दूरी बना कर रखने की चेतावनी दी और बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इस पानी से ब्यास दरिया के साथ लगते पंजाब तथा हिमाचल के क्षेत्र में अभी तक स्थिति नियंत्रित है।
बता दें कि सोमवार को 6 बजे पौंग डैम झील में पानी का लैवल 1372.37 फुट नोट किया गया। यह जानकारी बी.बी.एम.बी. के चीफ इंजीनियर अरुण सधाना ने दी। उन्होंने बताया कि 52 गेट शाह नहर बैराज में से करीब 18,000 क्यूसिक पानी 8 गेटों को 2 फुट 3 इंच उठा कर ब्यास दरिया में छोड़ा गया है और 11500 क्यूसिक पानी मुकेरियां हाईडल नहर में जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कुल्लू में बादल फटने से पौंग डैम झील में पानी की आमद बढ़ गई है।