Punjab : बेकाबू ट्राले ने मचाई तबाही, तीन दुकानें धराशायी! मचा बवाल
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 05:15 PM (IST)

नाभा (खुराना) : नाभा ब्लॉक के गांव बोड़ां में देर रात करीब 3 बजे एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक बेकाबू ट्राला तीन दुकानों से टकरा गया। हादसे में टायर पंचर की दुकान, फोटोग्राफी की दुकान और ए.सी. रिपेयर की दुकान को भारी नुकसान पहुंचा। पुलिस मौके पर पहुंची और ट्राले के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। गनीमत रही कि यह हादसा रात 3 बजे हुआ, वरना दिन के समय कोई जानी नुकसान भी हो सकता था।
पीड़ित दुकानदार बहादुर सिंह, रंजीत सिंह और सरपंच गुरिंदर सिंह ने बताया कि ट्राले की टक्कर से उनकी दुकानें टूट गईं, बिजली के खंभे भी गिर गए और तारें नीचे आ गिरीं। खासकर टायर पंचर की दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने मांग की कि उनके नुकसान की भरपाई की जाए, क्योंकि परिवार का गुजारा इन्हीं दुकानों पर निर्भर है। ट्राले के ड्राइवर छिंदर पाल ने स्वीकार किया कि उसे अचानक नींद की झपकी आ गई, जिस कारण यह हादसा हो गया।