रोडवेज की हड़ताल के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे प्राइवेट ट्रांसपोर्टर्स

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 01:30 PM (IST)

चंडीगढ़(बृजेन्द्र): हरियाणा रोडवेज कर्मियों के चक्का जाम के मामले में प्राइवेट ट्रांसपोर्टर्स ने हाईकोर्ट में बीते वर्ष दायर याचिका में अर्जी दायर की है। हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए सरकार से जवाब तलब किया। कोर्ट में हरियाणा सरकार ने कहा कि दोपहर तक चक्का जाम खुल गया है और किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया गया।

एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन ने दोपहर बाद कोर्ट में जवाब दिया। कोर्ट में आई.जी. क्राइम भी थे। कोर्ट ने सरकार को जवाब दाखिल करने को कहा है। प्राइवेट ट्रांसपोर्टर्स ने कहा कि हड़ताल दौरान हरियाणा में बस स्टैंड को बंद किया गया है। अर्जीकत्र्ताओं की ओर से एडवोकेट अमित झांजी ने कहा कि बसों को तिरछा खड़ा कर स्टैंड में जाने से रोका जा रहा है। प्राइवेट ट्रांसपोर्टर्स ने हाईकोर्ट को बताया कि रोडवेज यूनियन ने 5 सितम्बर को भी चक्का जाम की चेतावनी दी है। याची ने हाईकोर्ट से उचित कदम उठाने का आग्रह किया। मामले की अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News