Jalandhar : गिरफ्तारी के डर से पहले ही हाईकोर्ट पहुंचे शीतल अंगुराल
punjabkesari.in Thursday, May 09, 2024 - 07:45 PM (IST)
जालंधर : हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए जालंधर वैस्ट से शीतल अंगुराल ने हाईकोर्ट का रुख कर लिया है। बताया जा रहा है कि शीतल अंगुराल गिरफ्तारी के डर से हाईकोर्ट पहुंच गए हैं तथा ब्लैंकेट बेल की मांग कर दी है। शीतल का कहना है कि जबसे उन्होंने भाजपा ज्वाइन की है, तबसे राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार उन्हें तंग-परेशान कर रही है और किसी भी झूठे केस में फंसा कर गिरफ्तार कर सकती है। पंजाब सरकार के डर के कारण ही शीतल अंगुराल ने हाईकोर्ट से ब्लैंकेट बेल की मांग की है ताकि पुलिस के हाथ उनके गिरेबां तक पहुंच ही न सकें।
जिक्रयोग्य है कि कुछ दिन पहले ही शीतल अंगुराल ने जालंधर वैस्ट से विधायकी छोड़ भाजपा ज्वाइन कर ली थी, जिसके बाद शीतल अंगुराल लगातार चर्चाओं में हैं। शीतल अंगुराल के भाजपा ज्वाइन करने के बाद शहर में उनका काफी विरोध भी हुआ था तथा उनके घर के बाहर लोगों द्वारा तोड़-फोड़ भी की गई थी। जिसके बाद शीतल व रिंकू, दोनों नेताओं ने केंद्र से सुरक्षा के लिए जवानों की मांग की थी। केंद्र ने दोनों नेताओं को सुरक्षा भी मुहैया करवा दी गई है, लेकिन पंजाब सरकार का दबाव शीतल अंगुराल पर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया है।