Thar वाली Suspend कांस्टेबल अमनदीप कौर को हाईकोर्ट से बड़ा झटका

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 04:51 PM (IST)

चंडीगढ़/बठिंडा: नशा तस्करी के मामले में घिरी थार वाली बर्खास्त कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। अदालत ने अमनदीप कौर की जमानत याचिका खारिज कर दी है।

बताया जा रहा है कि अमनदीप कौर के खिलाफ नशा तस्करी की एफआईआर दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उसकी थार गाड़ी से चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया था, जिसके बाद उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया।

एक महीना जेल में बिताने के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था। लेकिन फिर विजिलेंस विभाग ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी 1.35 करोड़ रुपए की संपत्ति को भी फ्रीज़ कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News