Punjab : जेल सुरक्षा में फिर से सेंध, सर्च अभियान दौरान बरामद हुआ यह सामान
punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 04:59 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : केंद्रीय जेल फिरोजपुर में सर्च अभियान दौरान जेल के सहायक सुपरिंटैंडैंट सरबजीत सिंह और निर्मलजीत सिंह के नेतृत्व में जेल कर्मचारियों द्वारा सिम कार्ड के साथ 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं और इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल हवालाती से पुलिस द्वारा मोबाइल फोन पर बरामद किया गया है।
जानकारी देते थाना सिटी फिरोजपुर के एएसआई गहिना राम और एएसआई गुरमेल सिंह ने बताया कि जेल में हवालाती जगदीप सिंह वासी जिला तरनतारन और महावीर पुत्र ना मालूम, कैदी चरण सिंह पुत्र वीर सिंह तथा हवालाती जसपाल सिंह के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। एएसआई गहिना राम ने जानकारी देते बताया कि हवालाती जगदीप सिंह केंद्रीय जेल फिरोजपुर से पेट दर्द के कारण सिवल हस्पताल फिरोजपुर में दाखिल हुआ था और जब उनके द्वारा पुलिस कर्मचारियों को साथ लेकर सिवल हस्पताल फिरोजपुर के कैदी वार्ड की चेकिंग की गई तो वहां पर हवालाती जगदीप सिंह से सिम कार्ड के साथ एक ओप्पो टच स्क्रीन मोबाइल फोन बरामद हुआ और पूछताछ के दौरान हवालाती जगदीप ने पुलिस के समक्ष माना के यह मोबाइल फोन उसके दोस्त महावीर सिंह ने उसे ला कर दिया था और कैदी वार्ड में मुलाकात के दौरान चोरी छुपे उसे यह मोबाइल फोन को देकर गया था।
दूसरी और एएसआई गुरमेल सिंह ने बताया कि जेल अधिकारियों ने बताया है कि जब उन्होंने बैरक नंबर 2 की तलाशी ली तो वहां पर बंद कैदी चरण सिंह से सिम कार्ड और बैटरी के साथ एक सैमसंग कीपैड मोबाइल फोन बरामद हुआ और हवालाती जसपाल सिंह से एक ओप्पो टच स्क्रीन मोबाइल फोन बरामद हुआ।