Punjab : नशे से उजड़ा एक और परिवार, की ओवरडोज से 25 वर्षीय इकलौते बेटे की मौत
punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 06:49 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल):- निकटवर्ती गांव बखोपीर में गत शाम नशे की ओवरडोज के कारण 25 वर्षीय युवक की मौत का समाचार प्राप्त हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बखोपीर गांव में कल शाम एक युवक की नशे की ओवरडोज के कारण घर के बाथरूम में नशीला इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति के पिता की पहले ही सांप के काटने से मौत हो चुकी है और अब घर में मां-बेटा ही रहते थे। उन्होंने बताया कि कल शाम को जब युवक काफी देर तक बाथरूम से बाहर नहीं आया तो उसकी मां ने उसे काफी आवाज लगाई, लेकिन जब उसने कोई जवाब नहीं दिया तो उसकी मां चिल्लाई और जब एकत्र हुए ग्रामीणों ने उसे बाथरूम से बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी और उसके बाह में सरिंज लगी हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि इस युवक की अभी शादी नहीं हुई थी और इकलौता बेटा होने के कारण घर में अब उसकी मां अकेली ही बची है तथा उसकी बहन की शादी हो चुकी है।
नशे की ओवरडोज से युवक की मौत पर ग्रामीणों और स्थानीय निवासियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए सवाल उठाया गया कि एक तरफ तो सरकार द्वारा नशे के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान चलाने और क्षेत्र में नशे को खत्म करने के लिए बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं और रैलियां निकाली जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में नशे की ओवरडोज के कारण आज भी युवा मर रहे हैं। इससे साबित होता है कि क्षेत्र में अभी भी हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थ बड़ी मात्रा में बेचे जा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि नशे के खात्मे के लिए चलाए जा रहे इस अभियान को पूरी सख्ती व ईमानदारी से चलाया जाए तथा क्षेत्र में छोटे से लेकर बड़े सभी नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा इस चेन सिस्टम को तोड़ा जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि भवानीगढ़ ब्लॉक के निकटवर्ती समाना, नाभा, धूरी आदि शहरों में रहने वाले नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया जाए।