Punjab : एक और मशहूर पंजाबी सिंगर विवादों में, पुलिस ने उठाया

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 07:57 PM (IST)

मोहाली: पंजाब की संगीत इंडस्ट्री से एक बार फिर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मशहूर पंजाबी गायक गिल माणुके एक गंभीर विवाद में फंस गए हैं। उन पर एक युवक को पिस्तौल से धमकाने का आरोप है, जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें आज मोहाली की स्थानीय अदालत में पेश किया। इस घटनाक्रम के बाद गिल माणुके की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा विवाद एक जिम में हुआ जहां गिल माणुके और एक अन्य युवक के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि सिंगर ने कथित तौर पर अपनी पर्सनल पिस्तौल निकाल ली और युवक को डराने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत हालात को संभाला और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

घटना के बाद पीड़ित युवक ने मोहाली पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने गिल माणुके को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। हालांकि अभी तक अदालत ने इस मामले में कोई अंतिम फैसला नहीं सुनाया है, लेकिन पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच गंभीरता से चल रही है।

ऐसे में अगर पुलिस जांच में यह आरोप सिद्ध हो जाते हैं कि गिल माणुके ने सच में पिस्तौल दिखाकर किसी को धमकाया है, तो उन पर आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की जा सकती है। ऐसे में न सिर्फ उनकी इमेज को धक्का लग सकता है, बल्कि उनके करियर पर भी असर पड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News