Punjab : आम आदमी पार्टी में हलका इंचार्जों की नियुक्ति, जानें किन्हें मिली जिम्मेदारी
punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2024 - 11:07 PM (IST)
पंजाब डैस्क : पंजाब में आदमी पार्टी में कुछ नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए हलका इंचार्ज लगाया गया है। बताया जा रहा है कि राज्य की भगवंत मान सरकार ने राज्य के 11 हल्कों में इंचार्जों की नियुक्ति की है, जिसके तहत कुछ नेताओं को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई है, जिन नेताओं की नियुक्ति हुई हैं, उनमें गिद्दड़बाहा में प्रीतपाल शर्मा, दाखा हलके में के.एन.एस. कंग, आदमपुर में जीत लाल भट्टी, शाहकोट में परमिंद्र सिंह पिंद्र पंदूरी सहित कई नेताओं के नाम शामिल हैं। पढ़ें लिस्ट
यह भी पढ़ें- . पंजाब में 22 तारीख को Petrol Pump बंद होंगे या नहीं? जानें क्या है डीलरों का नया Plan
यह भी पढ़ें- Weather: पंजाब में आंधी-तूफान के साथ बारिश का Alert, जानें कब तक रहेगा खराब मौसम