पंजाब विधानसभा चुनावः लुधियाना में अवैध हथियार मिलने पर इलाके में दहशत
punjabkesari.in Tuesday, Feb 01, 2022 - 12:31 PM (IST)

लुधियाना (राज): मतदान दौरान दहशत फैलाने के मकसद के साथ मंगवाए गए हथियार अपराधियों ने खाली प्लाट में फैंक दिए, जो कि गश्त दौरान डाबा की पुलिस ने बरामद किए हैं। खाली प्लाट में से अवैध हथियार मिलने पर इलाके में दहशत फैल गई। एक कपड़े में लपेट कर हथियारों को कूड़े में फेंका गया था। पुलिस ने 12 बोर, 315 बोर के 2 देसी पिस्तौल, खाली कारतूस और तेजधार हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़ें : संयुक्त समाज मोर्चा को नहीं मिला चुनाव चिन्ह, नामांकन भरने को लेकर अब लिया यह फैसला
थाना डाबा की पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों खिलाफ केस दर्ज किया है। एस.एच.ओ. दविन्दर ने बताया कि आगामी मतदान कारण पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी। इस दौरान लक्ष्मण नगर इलाके के एक खाली प्लाट में एक लिफाफा मिला। जब पुलिस ने उसे उठा कर खोला तो उसके अंदर से कपड़े में लपेटे हुए उक्त हथियार पड़े थे।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस में बगावत, इस नेता ने बेटों के साथ थामा 'आप' का झाड़ू
पिस्तौल पर स्पैशल-95 एम.एम., 30 ग्राम, एम्युनिशन फैक्टरी खड़की (के.एफ. 12) छपा हुआ था। पुलिस ने शक प्रकट किया है कि किसी शरारती अनसर ने पंजाब में हो रही मतदान दौरान दहशत फैलाने के लिए हथियार मंगवाए होंगे। पुलिस का कहना है कि नजदीक के इलाके में सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक किए जा रहे हैं जिससे पता लग सके कि यह हथियार किसने फेंके हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here