विशेष सत्र: सदन की तीसरे दिन भी कई बिल पास, विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 12:31 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): केंद्र सरकार के खेती कानूनों के खिलाफ पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र की तीसरे और आखिरी दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। सदन की कार्यवाही दौरान और बिला पास किए गए हैं, जिनमें भूमि संबंधी मालिकाना हक, विजिलेंस कमीशन ,  पंजीकरण संशोधन, पोटैटो व भूमि राजस्व संशोधन बिल  शामिल है। इसके साथ ही विधानसभा कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित हो गई है। 


अकाली दल और 'आप' का धर्मसोत के खिलाफ प्रदर्शन
पोस्ट मैट्रिक वजीफा घोटाले को लेकर शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी के विधायकों की तरफ से प्रदर्शन किया जा रहा है। दोनों पार्टियों के विधायक धर्मसोत के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी कर रहे हैं और धर्मसोत की बर्खास्तगी की मांग की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News