Punjab : बेअदबी मामले में बाजवा को आयोग ने फिर बुलाया, अब इस दिन होगी पूछताछ

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 05:15 PM (IST)

पंजाब डैस्क : भाई जीवन सिंह (भाई जैता जी) और श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की तस्वीर की बेअदबी मामले में आज विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा की ओर से उनके वकील अरविंद सिंह सचदेवा पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सामने पेश हुए। उन्होंने आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी से मुलाकात की और तरनतारन उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए अगली तारीख़ मांगी।

इस पर अब प्रताप सिंह बाजवा को 19 नवंबर को एससी आयोग के सामने पेश होने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि भाई जीवन सिंह (भाई जैता जी) और श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की तस्वीर का अपमानजनक तरीके से इस्तेमाल करने के मामले में आयोग ने स्वतः संज्ञान (suo-moto) लिया था और 10 नवंबर को प्रताप सिंह बाजवा को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News