Punjab : ट्रैवल एजैंट के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, लिया यह Action

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 04:44 PM (IST)

मोहालीः पंजाब में फर्जी ट्रैवल एजैंटों का कारोबार काफी फल-फूल रहा है। इसी के संदर्भ में पंजाब के मोहाली में एक ट्रैवल एजैंट के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि नियमों के उल्लंघन करने के मामले में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट साहिबजादा अजीत सिंह नागर ने डीसी ओवरसीज कंसल्टेंस फर्म का लाइसेंस रद्द कर दिया है। उक्त फर्म के मालिक धीरज प्रकाश पुत्र ओम प्रकाश निवासी मॉडल टाउन अंबाला शहर के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए लाइसेंस रद्द कर दिया है। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि अधिनियम के अनुसार किसी भी प्रकार की शिकायत आदि के लिए उक्त लाइसेंसधारी/फर्म का मालिक हर प्रकार से जिम्मेदार होगा तथा उसकी भरपाई के लिए भी जिम्मेदार होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News