Punjab : सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का बड़ा कदम, शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने की...

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 08:10 PM (IST)

चंडीगढ़ : लुधियाना ज़िले के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के शिक्षकों और स्टाफ़ ने सामूहिक रूप से पंजाब मुख्यमंत्री बाढ़ राहत फंड में 31,53,000 रुपए का योगदान दिया है, जिससे प्रदेश में चल रहे बाढ़ राहत कार्यों को मजबूती मिलेगी।

पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को आज नंगल में ज़िला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी), लुधियाना डिंपल मदान की अगुवाई में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा यह सामूहिक योगदान औपचारिक तौर पर भेंट किया गया। इस प्रतिनिधिमंडल में डिप्टी डीईओ अमनदीप सिंह, स्टेट स्पोर्ट्स कमेटी सदस्य अजीत पाल और भौतिक विज्ञान के लेक्चरार दिनेश मोदी भी शामिल थे।

हरजोत सिंह बैंस ने शिक्षकों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि हमारे शिक्षकों द्वारा दिया गया यह विशेष योगदान समाज के प्रति उनकी संवेदनशीलता और वचनबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में योगदान कर शिक्षकों ने यह साबित किया है कि वे कक्षा से बाहर भी समाज के प्रति समर्पित हैं। यह एकजुटता बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत और पुनर्वास प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह नेक कार्य शिक्षकों को समाज के स्तंभ के रूप में उभारता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News