पंजाब BJP अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के इस्तीफे की चर्चा, इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी!
punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2023 - 12:13 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। चर्चा है कि भाजपा प्रधान अश्वनी शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
अब इस पद की कमान के लिए सुनिल जाखड़, कैप्टन अमरेंद्र सिंह और मनप्रीत बादल का नाम सामने आ रहा है लेकिन जाखड़ का नाम मुख्य तौर पर है। कयाज लगाए जा रहे है कि जाखड़ को पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। कहा जा रहा है कि कुछ ही देर में या शाम तक इस नाम पर मुहर लग सकती है।