पंजाब में बड़ा धमाका! घरों से बाहर निकले लोग, मच गई अफरा-तफरी
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 12:05 PM (IST)

जगराओं (मालवा): जगराओं में मंगलवार देर रात उस समय बड़ा हादसा हो गया जब मोगा रोड स्थित गुरुद्वारा नानकसर साहिब के बाहर पुल पर एक ट्रक में जोरदार धमाका हो गया। रात करीब 12 बजे हुई इस दुर्घटना में ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार चौकी बस स्टैंड पुलिस अधिकारी बलराज सिंह ने बताया कि ट्रक में 2 CNG सिलेंडर फटने के कारण यह धमाका हुआ।
धमाका इतना जबरदस्त था कि 3-4 किलोमीटर के दायरे में इसकी आवाज सुनी गई, जिसे सुनकर लोग बुरी तरह हिल गए। दुर्घटना के दौरान ट्रक में लदे सभी बिस्कुट भी नष्ट हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही नगर कौसिंल की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
सुरक्षा कारणों से पुलिस ने पुल पर एक एम्बुलेंस खड़ी कर दी तथा इसे आम जनता के लिए बंद कर दिया। रात साढ़े बारह बजे तक ट्रक से धुआं निकलता रहा। पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक ने विस्फोट के बाद कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, उनकी पहचान और वर्तमान स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।