पंजाब बोर्ड ने दी स्टूडेंट्स को राहत, अब इस दिन तक जमा करवा सकते है फीस

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2021 - 01:26 PM (IST)

मोहाली (नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से 5वीं और 8वीं कक्षा की मार्च 2021 की परीक्षा संबंधी फीस जमा करवाने के शेड्यूल में विस्तार किया गया है। जिन स्कूलों ने 11 फरवरी तक परीक्षार्थियों की रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फीस संचित करवाई है, उनको फाइनल सब्मिशन करने के लिए आखिरी मौका दिया जा रहा है।

शिक्षा बोर्ड के वक्तो ने बताया कि ऐफीलीएटिड और ऐसोसीएटिड स्कूल 19 फरवरी तक 5वीं कक्षा की बनती फीस 750 लेट फिस के साथ, जबकि 8वीं कक्षा के लिए 1500 के साथ लेट फीस ऑनलाइन प्रविष्टि और चालान जनरेट कर सकते हैं और अन्य बैंक में फीस संचित करवाने की आखिरी तारीख़ 26 फरवरी होगी। इसी तरह सरकारी और एडिड स्कूल दोनों कक्षाओं के लिए बिना लेट फीस से 19 फरवरी तक ऑनलाइन प्रविष्टि और चालान जनरेट कर सकते हैं और 26 फरवरी तक बैंक में फीस संचित करवा सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News