Punjab : चार दिन से लापता चल रहे व्यक्ति का शव इस इलाके से बरामद, फैली सनसनी

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 09:55 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र) : पिछले चार दिनों से लापता शंकर का शव आज नहर से बरामद हुआ है। 42 वर्षीय शंकर, निवासी गोपाल कॉलोनी, की लाश को शुक्रवार को भोले शंकर गोताखोर क्लब की टीम ने पटियाला-समाना रोड पर स्थित गांव धनेठा के पास बह रही नहर से निकालकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सरकारी राजिंदरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

मृतक शंकर के भाई ने बताया कि शंकर का किसी व्यक्ति से 6-7 लाख रुपए का लेन-देन था। आरोपी उसे कार में बैठाकर पसियाना के पास एक ढाबे पर ले गया और देर रात वहीं छोड़कर चला गया। अगले दिन 3 अन्य लोग बाइक पर सवार होकर आरोपी द्वारा बताए अनुसार पैसे लेने के लिए पटियाला-संगरूर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। इन घटनाओं से परेशान होकर शंकर ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली, ऐसा परिवार का आरोप है। परिजनों ने इंसाफ की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News