सील किया Punjab का Border! भारी संख्या में पुलिस तैनात

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 02:04 PM (IST)

बठिंडा : पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई ‘War On Drugs’ मुहिम के तहत पंजाब पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी के चलते बठिंडा पुलिस भी एक्शन मोड में है और लगातार कार्रवाई कर रही है। इसको लेकर पंजाब-हरियाणा सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। SSP अमनीत कौंडल के आदेश पर बठिंडा पुलिस ने शुक्रवार को 8 अंतरराज्यीय नाके लगाकर वाहनों की गहन जांच शुरू कर दी है। रामां थाना क्षेत्र में 4, जबकि तलवंडी साबो थाना क्षेत्र के अंतर्गत डूमवाली और संगत थाना क्षेत्र में भी चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस का मुख्य उद्देश्य नशेली पदार्थों की तस्करी को पूरी तरह से रोकना है।

पंजाब में हरियाणा और राजस्थान से ड्रग्स आ रही है। हरियाणा की सीमा से सटे होने के कारण तलवंडी साबो, संगत मंडी और राम मंडी क्षेत्र ड्रग तस्करों के निशाने पर हैं। ड्रग तस्कर अक्सर हरियाणा और राजस्थान से पंजाब में नशीले पदार्थों की आपूर्ति करते हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने इन इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है।

DSP मनमोहन सरना ने बताया कि पुलिस अंतरराज्यीय नाके स्थापित कर नशा तस्करी पर कड़ी नजर रख रही है। इन नाकों पर न केवल कड़ी जांच की जा रही है, बल्कि स्थानीय लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह अभियान जारी रहेगा और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News