Punjab Budget: पंजाबियों को सेहत सुविधा देने के लिए वित्त मंत्री ने किए बड़े ऐलान
punjabkesari.in Monday, Jun 27, 2022 - 04:15 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के लोगों को सेहत सुविधा देने के लिए बजट पेश करते हुए खजाना मंत्री हरपाल चीमा की तरफ से बड़े ऐलान किए गए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सैक्टर को इस बजट में सबसे आगे रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यकीनी बनाएगी कि पंजाब में कोई भी व्यक्ति बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं और वित्तीय साधनों की कमी के कारण इलाज से दूर न रहे। हरपाल चीमा ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों के लिए शुरू की योजनाओं और पहल-कदमी का मजबूत रोडमैप तैयार किया जा रहा है।
चीमा ने कहा कि लोगों की सेहत सुविधा देने के लिए इस साल 117 मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे और 15 आगस्त 2022 तक ऐसे 75 मोहल्ला क्लीनिक कार्यशील हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार पंजाब के लोगों को सेहत संभाल सेवा घर-घर तक यकीनि बनाने में यकीन रखती है। उन्होंने कहा कि हम दूर-दूर रहने वाले लोगों तक डॉक्टरी देखभाल का विस्तार करने के लिए दृढ़ वचनबद्धता रखते हैं तांकि जो नागरिक एक सम्मानजनक जीवन जीने की इस बुनियादी जरूरत का खुद को हकदार महसूस करें।
- स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 4,731 करोड़ रुपए का प्रस्ताव
- इस साल सरकार द्वारा 117 मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने की योजना
- मोहल्ला क्लीनिक के लिए रखा गया 77 करोड़ रुपए का प्रस्ताव
- 15 अगस्त, 2022 तक ऐसे 75 मोहल्ला क्लीनिक कार्यशील होंगे।