Punjab Budget Session:गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव का प्रस्ताव पास, अकाली दल का हंगामा

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 12:26 PM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन विधायक एच.एस. फुलका द्वारा एस.जी.पी.सी. के चुनाव संबंधी रखे गए प्रस्ताव को सदन ने पास कर दिया है। इस पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने फूलका के प्रस्ताव पर सहमति जताई,जिसके बाद इसे पारित कर दिया गया। वहीं इस बात से गुस्साए अकाली दल के विधायकों ने फूलका की मौजूदगी में सदन में हंगामा शुरू कर दिया।

 

 


मजीठिया ने फुलका पर  उठाए सवाल
वहीं इस दौरान अकाली विधायक बिक्रम मजीठिया ने आप को कांग्रेस की बी-टीम बताते हुए नारेबाजी करनी शुरू कर दी। इसके साथ ही मजीठिया ने फुलका पर सवाल उठाते कहा कि एस.जी.पी.सी. का मुद्दा उन्होंने कांग्रेसी विधाक सुखजिंद्र सिंह रंधावा के कहने पर उठाया है। उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस और फुलका में आपसी समझौता हुआ है।  इसके साथ ही अकाली दल ने एस.जी.पी.सी. चुनावों को लेकर रखे गए प्रस्ताव का समर्थन किया।

आप नेताओं ने सदन में उठाए यह मुद्दे

आम आदमी पार्टी विधायक अमन अरोड़ा द्वारा सरकारी स्कूलों के बिजली कनेक्शन का मुद्दा उठाया सदन में उठाया गया। अरोड़ा के सवाल पर बिजली मंत्री गुरप्रीत कांगड़ ने जवाब देते कहा कि अभी तक सिर्फ 14 सरकारी स्कूलों का बिल ना भरने पर कनेक्शन काटा है। वहीं  वधायक कंवर संधू ने मोहाली के गांव मसोल और स्कूल के बीच पुल नहीं होने का मुद्दा उठाया। इस पर पंजाब सरकार ने समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया है। पंजाब सरकार की नीतियों के विरूद्धा आप ने वॉकआउट कर दिया। 

swetha

Related News

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों को लेकर बड़ी खबर, पढ़ें...

Punjab : अकाली दल के पूर्व जिला प्रधान ने लगाया धरना, जानें क्या है पूरा मामला

Punjab में पंचायती चुनाव को लेकर बड़ी Update

Punjab में आज: अकाली नेता गिरफ्तार तो वहीं Doctors की हड़ताल को लेकर बड़ा फैसला, पढ़ें Top 10

Punjab में Encounter, चली ताबड़तोड़ गोलियां

Punjab में जारी हो गया Alert! बढ़ाई सुरक्षा

Punjab में निकली सरकारी नौकरियां, ऐसे करे Apply

Punjab में बड़ा धमाका, दहला पूरा इलाका

Punjab के इस Highway पर जाने वाले सावधान,कहीं फंस ना जाएं आप...

Punjab के इस पुलिस स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी!