Punjab Budget Session: राज्यपाल के अभिभाषण में विपक्ष का हंगामा

punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2023 - 11:22 AM (IST)

चंडीगढ़ःपंजाब विधानसभा के बजट सत्र का आज पहला दिन है। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के अभिभाषण से विधानसभा की कार्रवाई शुरू की गई। अपने अभिभाषण के दौरान राज्यापाल ने सिंगापुर भेजे प्रिंसिपलों का जिक्र किया, जिस पर सदन में हंगामा हो गया।

विपक्ष नेता प्रताप सिंह बाजवा ने राज्यपाल से पूछा कि आप "मेरी सरकार" शब्द का इस्तेमाल कर रहे हो पर ये सरकार तो आपको भी जानकारी नहीं देती है तो इस पर राज्यपाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनके सवालों का जवाब दे देगी। बाजवा और अन्य कांग्रेसी विधायकों ने अपना हंगामा जारी रखा।

राज्यपाल ने उन्हें समझाने की कोशिश की वे शांत हो कर बैठ जाए और उन्हें पूरा भाषण पढ़ लेने दें क्योंक नवह बाद में भी सदन में अपना मुद्दा उठा सकते हैं। इसके बाद कांग्रेसी विधायकों द्वारा सदन में वॉकआउट कर दिया गया। बता दें कि  राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मुख्यमंत्री को सवाल किया था कि प्रिंसिपलों का चयन कैसे किया जा रहा है और इस ट्रेनिंग में कितना खर्च हो रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि वह 3 करोड़ लोगों को जवाबदेह है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News