Punjab : शनिवार को इन इलाकों में Powercut, बिजली रहेगी गुल

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 11:22 PM (IST)

कोटकपूरा (नरिंद्र) — इंजीनियर अमनदीप सिंह, एडिशनल SDO सिटी सब-डिवीजन PSPCL कोटकपूरा से मिली जानकारी के अनुसार 132 केवी कोटकपूरा ग्रिड से चलने वाले 11 केवी फीडर "फैक्ट्री रोड" और "गोबिंद एस्टेट" की बिजली सप्लाई आवश्यक मरम्मत के कारण 6 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि इससे मुक्तसर रोड, फैक्ट्री रोड, सुरगापुरी, कोठे वड़िंग, कोठे सैनिया वाले, हरिनौ रोड, मोहल्ला निर्माणपुरी आदि क्षेत्रों की बिजली सप्लाई प्रभावित होगी।

शामचौरासी (दीपक) — यूपीएस फीडर तारागढ़ के अंतर्गत आने वाले कई गांवों की बिजली सप्लाई 6 दिसंबर, शनिवार को बंद रहने की जानकारी है। जानकारी के अनुसार आवश्यक मरम्मत के चलते तारागढ़ के आस-पास के क्षेत्रों की बिजली बंद रहेगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए इंजीनियर सुरिंदर सिंह, उप-मंडल अधिकारी PSPCL शामचौरासी ने बताया कि 6 दिसंबर को 66 केवी सब-स्टेशन शामचौरासी से चलने वाले यूपीएस फीडर तारागढ़ पर आवश्यक कार्य करने हेतु बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। इससे बडाला माही, वाहिद, पंडोरी राजपूतां, मंडियाला, रेस्सीवाल, तारागढ़, सांधरा, रंधावा बरोता, चक्क राजू सिंह, हरगढ़ आदि गांवों की बिजली सप्लाई प्रभावित होगी।

टांडा उडमूड़ (मोमी) — पंजाब राज्य पावर कारपोरेशन के अधीन आने वाले 66 केवी मियाणी के विभिन्न फीडरों की बिजली सप्लाई 6 दिसंबर को बंद रहेगी।सहायक कार्यकारी इंजीनियर अभिषेक कुमार ने बताया कि आवश्यक मरम्मत के कारण 66 केवी सब-स्टेशन मियाणी से चलने वाले मियाणी, नथूपुर और बैंसां फीडरों की बिजली सप्लाई 6 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।

नवांशहर (त्रिपाठी) — सहायक इंजीनियर, शहरी उप-मंडल नवांशहर ने प्रेस सूचना में बताया कि 66 केवी सब-स्टेशन नवांशहर से चलने वाले 11 केवी घाह मंडी फीडर पर आवश्यक मरम्मत हेतु 6 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। इससे न्यू टीचर कॉलोनी, हीरा जट्टा मोहल्ला, लालिया मोहल्ला, सैणी टॉवर, बकरखाना रोड, काइयां मोहल्ला, किला मोहल्ला, मोहन नगर, फतेह नगर और इस फीडर से जुड़े अन्य क्षेत्र प्रभावित होंगे।

कोट ईसे खां (संजीव सूद) — SDO कर्नैल सिंह और JE गुरतेज सिंह ने बताया कि 220 केवी सब-स्टेशन धरमकोट में आवश्यक मरम्मत करने के लिए 6 दिसंबर को यहां से चलने वाले 66 केवी सब-स्टेशन कोट ईसे खां और जनेर ग्रिड की शहरी और ग्रामीण बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।

मानसा (मंजीत कौर) — 66 केवी नई अनाज मंडी ग्रिड से चलने वाले 11 केवी जगदंबे रोड फीडर की बिजली सप्लाई 6 दिसंबर, शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। इससे ग्रीन वैली, गोकुल धाम कॉलोनी, रामा फीड इंडस्ट्रीज, संत स्वीट होटल, कुंडा स्ट्रीट, पुरानी ब्रह्मकुमारी स्ट्रीट, गीता भवन स्ट्रीट, डॉ. अजय अस्पताल, विद्या भारती स्कूल, भगत सिंह चौक, जवाहरके चुंगी से जवाहरके पुल तक का क्षेत्र, स्टार व्हाइट कॉपी फैक्टरी, चांदपुरीया फीड फैक्टरी, रेशम सिंह स्ट्रीट, बाग वाला रोड, मान सर्विस स्टेशन आदि इलाकों की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। यह जानकारी इंजीनियर गुरबख्श सिंह SDO शहरी मानसा और इंजीनियर प्रदीप सिगला JE ने दी।

ज़ीरकपुर (धीमान) — शनिवार, 6 दिसंबर को ढकोली और बलटाणा बिजली ग्रिड से निकलने वाले सभी फीडरों की बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। यह पावर कट बिजली सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए लगाया गया है।
ढकोली ग्रिड से चलने वाले फीडरों की सप्लाई बंद होने से सिंघपुरा, सनौली, ढकोली, पीर मुछल्ला, नगला और आसपास के सभी क्षेत्र प्रभावित होंगे। इसी तरह बलटाणा ग्रिड से चलने वाले फीडरों की सप्लाई बंद रहने से बलटाणा, वधावा नगर, सन्नी एन्क्लेव, बिशनपुरा, गाज़ीपुर, प्रीत कॉलोनी और नज़दीकी इलाकों में भी पूरे दिन बिजली नहीं रहेगी। इस पावर कट के दौरान आधे से अधिक शहर की सप्लाई ठप रहेगी, क्योंकि ज़ीरकपुर की सबसे घनी आबादी इन्हीं क्षेत्रों में रहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News