Punjab : केंद्रीय जेल में सेंध, सवालों के घेरे में आए जेल अधिकारी

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 07:28 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): अमृतसर की केंद्रीय जेल में एक बार फिर से सेंघ लगी है। जेल में औचक निरीक्षण के दौरान 9 हवालातियों के कब्जे से 9 मोबाइल फोन रिकवर किए गए। फिलहाल अतिरिक्त जेल सुपरिंटैंडैंट की शिकायत पर थाना इस्लामाबाद की पुलिस ने सभी हवालातियों के विरद्ध केस दर्ज कर लिया है। 

मगर विडंबना यह है कि आए दिन हवालातियों के कब्जे से मिलने वाले मोबाइल फोन किस रास्ते से जेल परिसर में जा रहे हैं। इसके बारे में जेल प्रशासन न तो कभी जांच करता है और न ही उन रास्तों को कभी ढूंढ पाया है। इस तरह हवालातियों के कब्जे से मोबाइल फोन की रिकवरी भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रही है। समय रहते अगर इसे रोका न गया तो जेल में बंद अपराधी समाज के लिए बड़ा खतरा पैदा कर देंगे। जिला पुलिस कई बार इस बात के खुलासे भी कर चुकी है कि जेलों में बैठे कुख्यात अपराधी टार्गेट किलिंग, फिरौती व आतंकी गतिविधियों के मंसूबों जेल में बैठकर ही बनाते हैं, जिसमें मोबाइल फोन अपनी एक अलग भूमिका निभाता है। जिन हवालातियों से मोबाइल रिकवर हुए हैं, उनमें हवालाती अनिल सरोज, हवालाती जगप्रीत सिंह, हवालाती जतिन अरोड़ा, हवालाती जशनदीप सिंह, हवालाती बलजीत सिंह, हवालाती प्रबम, हवालाती गुरमीत सिंह, हवालाती जितेंद्र सिंह वह हवालाती युद्ध वीर सिंह शामिल है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News