पंजाब विधानसभा उप चुनाव में फिर उठेगा बेअदबी मुद्दा!

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 09:41 AM (IST)

लुधियाना (मुल्लांपुरी): पंजाब में बादल के राज दौरान 2015 में बरगाड़ी में श्री गुरु गं्रथ साहिब की बेअदबी पर 14 अक्तूबर 2015 में हुई बहबल गोलीकांड की 5वीं बरसी (14 अक्तूबर 2019) को अब बरगाड़ी में अलग-अलग पार्टियों द्वारा काला दिवस मनाने का ऐलान किया गया है। जबकि पंजाब में जिमनी चुनाव का बिगुल बज चुका है।

14 अक्तूबर को पंजाब में चुनाव प्रचार होगा, उस दिन बादल विरोधी और पंथक हितैषी व धार्मिक, राजसी नेता बरगाड़ी में बड़ी सभा करके नए प्रोग्राम का ऐलान भी कर सकते हैं। इस लिए अब उप चुनाव में बेअदबी और बहबल गोलीकांड का मुद्दा एक बार फिर सिर चढ़ कर बोलेगा और अपने रंग दिखाएगा। इस कार्य के लिए चाहे पंथक पार्टी और बरगाड़ी में मोर्चा लगाने वाले भी शामिल होंगे पर इसकी शुरूआत पूर्व विरोधी पार्टी नेता सुखपाल सिंह खैहरा नेकी है। इस मामले पर राजसी और धार्मिक हलकों ने कहा कि चुनाव दौरान यह दोबारा उठने वाला धार्मिक मुद्दा अकाली-भाजपा को उलटा पड़ सकता है। इसकी तपिश हरियाणा भी जा सकती है। शायद इसलिए भाजपा अकाली दल से दूर हो रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News