पंजाब की इस सीट पर AAP की बड़ी लीड, जानें हर सीट का खेल

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 01:50 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट के जरिए वोटों की गिनती की जा रही है और फिर EVM के जरिए हुई वोटिंग की गिनती की जाएगी। सभी गिनती केंद्रों की निगरानी सी.सी.टी.वी. कैमरों के जरिए की जा रही है। इस बार कुल 45 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वोटों की गिनती के लिए प्रत्येक विधानसभा हलके में एक-एक केंद्र स्थापित किया गया है। वहीं डेरा बाबा नानक सीट पर बड़ा Twist देखने को मिला जहां, AAP उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा  से कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर कौर रंधावा निकली। अब फिर से  AAP उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा आगे निकल गई है। डेरा बाबा नानक से आप 5477 से आगे है।

Live Update 

PunjabKesari

बरनाला
बरनाला सीट से कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने 2157 वोटों से जीत हासिल की है। यहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे थे, लेकिन चौथे राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों 360 वोटों से आगे हो गए और यह बढ़त लगातार बढ़ती गई। अब 16 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है और कुलदीप सिंह काला ढिल्लों 2157 वोटों से जीत गए हैं।

डेरा बाबा नानक
इस सीट पर AAP 
ने एक और सीट जीती। गुरदीप रंधावा ने सांसद सुखजिंदर रंधावा की पत्नी को हराया।

चब्बेवाल
चब्बेवाल से आम आदमी पार्टी के इशांक कुमार चबेवाल जीत गए हैं। इशांक कुमार चब्बेवाल को अब तक 51904 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत कुमार दूसरे स्थान पर रहे हैं और उन्हें 23214 वोट मिले हैं और बीजेपी तीसरे स्थान पर चल रही है। बीजेपी प्रत्याशी सोहन सिंह ठंडल को 8692 वोट मिले है।

 

डेरा बाबा नानक (17th Round)
AAP....  58,303
Cong..... 52,826
BJP..... 6332

PunjabKesari

चब्बेवाल (Round 14)
AAP-50,127
Congress-21,898
BJP-8184

गिद्दड़बाहा 
6वें राउंड के बाद डिंपी 9604 पर आगे
हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों (AAP) - 33,642
अमृता वड़िंग (कांग्रेस)- 24038
मनप्रीत सिंह बादल (बीजेपी)- 6936
सुखराज सिंह नियामीवाला (अकाली दल अमृतसर)-372
नोटा - 466

डेरा बाबा नानक (16th Round)
AAP....  54,436
Cong..... 49,490
BJP..... 5,936

डेरा बाबा नानक (15th Round)
AAP....  50,999
Cong..... 46,523
BJP..... 5,822

 

डेरा बाबा नानक (14th Round)
AAP....  47,912
Cong..... 43,920
BJP..... 5,559 

डेरा बाबा नानक (13th Round)
AAP....  44,004
Cong..... 41,127
BJP..... 5,273 

बरनाला (9th Round)
AAP : 12703
CONGRESS : 15604
BJP : 12729
GURDIP BATH  : 9901
 

डेरा बाबा नानक (12th Round)
AAP.... 40633
Cong..... 38640
BJP..... 4928

चब्बेवाल (Round 10)
AAP-37713
Congress-16740
BJP-4791

डेरा बाबा नानक (11th Round)

AAP.... 36832
Cong..... 35450
BJP..... 4635

डेरा बाबा नानक (10th Round)
AAP.-33574
Cong-32383
BJP- 4089

चब्बेवाल (Round 6)
AAP-22019
Congress-11610
BJP-2612

बरनाला (6th Round) 
AAP : 8249
CONGRESS : 9437
BJP : 6113
SAD(A) : 2884
GURDIP BATH : 5805
Lead Congress : 1188

डेरा बाबा नानक (5th round)
AAP.... 16530
Cong..... 17825
BJP..... 2062


चब्बेवाल (Round 4)

आप-14558
कांग्रेस-8634
बीजेपी-1538

गिद्दड़बाहा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों 1570 वोटों से आगे

गिद्दड़बाहा 
पहले राउंड के बाद डिंपी 1044 पर आगे
हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों (आप) - 5536
अमृता वड़िंग (कांग्रेस)- 4492
मनप्रीत सिंह बादल (बीजेपी)- 1015
सुखराज सिंह नियामीवाला (अकाली दल अमृतसर)-48
नोटा - 73



  डेरा बाबा नानक (3rd round)
AAP.... 9967
Cong..... 10416
BJP..... 1433

 चब्बेवाल 2nd round
Aap 7578
Cong 4270
Bjp 1000

 

डेरा बाबा नानक
  AAP.... 6744
 Cong..... 6479
 BJP..... 798

  • गिद्दड़बाहा से AAP के डिंपी ढिल्लों 646 वोटों से आगे
  • डेरा बाबा नानक से पहले रुझान, AAP उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा आगे
  • होशियारपुर के चब्बेवाल विधान सभा के उपचुनाव के वोटो की गिनती शुरू हुई सब से पहले पोस्टल बैल्ट खुले।
  • गिनती केंद्रों के चारों और तीन-स्तरीय सुरक्षा प्रणाली गठित की गई है, जिसके लिए पंजाब पुलिस के जवान और अधिकारी तथा केंद्रीय सशस्त्र सैनिक बलों को तैनात किया गया है। 

PunjabKesari
 सिबिन सी ने बताया कि विधानसभा हलका 10-डेरा बाबा नानक में 11 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया और यहां 64.01 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। इस हलके की वोटों की गिनती सुखजिंदरा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट्स, इंजीनियरिंग विंग, हरदोछन्नी रोड, गुरदासपुर में 18  उन्होंने आगे बताया कि विधानसभा हलका 44-चब्बेवाल (एस.सी.) में कुल 6 उम्मीदवारों द्वारा चुनाव लड़ा गया और यहां की वोटों की गिनती जिम हॉल, एजुकेशन ब्लॉक, रियात एंड बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट्स, चंडीगढ़ रोड, होशियारपुर में 15 राउंड में की जाएगी। चब्बेवाल सीट पर कुल 53.43 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इसी तरह 84-गिद्धड़बाहा हलके में 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यहां कुल 81.90 प्रतिशत वोटिंग हुई है। गिद्धड़बाहा हलके की वोटों की गिनती सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) भारू रोड, गिद्धड़बाहा में 13 राउंड में की जाएगी।

सिबिन सी ने बताया कि 103-बरनाला हलके में 14 उम्मीदवारों में मुकाबला रहा। इस हलके में 56.34 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। बरनाला हलके की वोटों की गिनती एस.डी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बरनाला में 16 राउंड में की जाएगी। सिबिन सी ने आगे बताया कि एसडीएम डेरा बाबा नानक विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक के रिटर्निंग अधिकारी हैं, जबकि होशियारपुर के एडीसी (जी) विधानसभा हलका चब्बेवाल (एस.सी) के रिटर्निंग अधिकारी हैं। वहीं एसडीएम गिद्धड़बाहा को विधानसभा हलका गिद्धड़बाहा का रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम बरनाला विधानसभा हलका बरनाला के रिटर्निंग अधिकारी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News