कैप्टन ने रोड शो में मांगे वोट, लोक इंसाफ पार्टी ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 03:54 PM (IST)

लुधियानाः  दाखा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप संधू के हक में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह मंगलवार को रोड किया है। कड़ी सुरक्षा के बीच कैप्टन खुली बस में सवार होकर संदीप संधू के हक में वोट मांग रहे है। इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद है। रोड शो के दौरान रस्सी में फंस कर जहां उनकी पगड़ी उतरने का मामला सामने आया वहीं दूसरी ओर लोक इंसाफ पार्टी समर्थकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर काफिले को रोक दिया। जिसके बाद पुलिस ने एलआईपी के कार्यकर्ताओं को खदेड़ कर तितर-बितर किया। 

PunjabKesari

कैप्टन अमरिंदर सिंह का दाखा में 60 नुक्कड़ रैलियां करने का कार्यक्रम है। वह गावों में जाकर जनसभाएं करेंगे और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाएंगे। बता दें कि पंजाब में 21 अक्तूबर को  4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है, जिसको लेकर सियासी गर्माहट बढ़ गई है।  इससे पहले भी उन्होंने शाहकोट विधानसभा सीट के उपचुनाव के समय खुली बस में सवार होकर रोड शो किया था। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा इसी तरह से जलालाबाद विधानसभा सीट के साथ-साथ फगवाड़ा तथा मुकेरियां में भी रोड शो किए जाने के आसार हैं, जिसकी रणनीति तैयार हो चुकी है। 

कैप्टन अभी तक चुनावी दंगल से दूर थे क्योंकि कांग्रेस के चुनावी अभियान की जिम्मेदारी कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा अभी तक अपने मंत्रियों, विधायकों व कांग्रेसी नेताओं को सौंपी गई थी। अब वह स्वयं कल से चुनावी अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हो जाएंगे। पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनावी अभियान संभाला हुआ है और उनके साथ वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री मैदान में उतरे हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News